Rajasthan में Cab Drivers का धरना 8वें दिन भी जारी, उठ रही ये मांग | Top News | Latest News

Cab Drivers Strike: राजस्थान में विभिन्न कंपनियों से जुड़े कैब चालकों की हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. सारथी संघर्ष समिति की अगुवाई में चल रही इस हड़ताल को लेकर अब तक राज्य सरकार या कंपनियों की ओर से कोई वार्ता नहीं हुई है. इससे नाराज कैब संचालकों ने अब आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. #cabdriversstrike #latestnews #rajasthannews

संबंधित वीडियो