Rajasthan CM Bharatpur Visit: Keoladeo National Parkर्क पहुंचे CM भजनलाल , की मॉर्निंग वॉक। Latest

  • 8:44
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Rajasthan CM Bharatpur Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) अपने गृह जिले भरतपुर (Bharatpur) आए हुए हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार सुबह 7 बजे सीएम केवलादेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park) पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पार्क में छोड़े गए पांचना बांध (Panchna Bandh) के पानी के बारे में जिला प्रशासन और घना प्रशासन से चर्चा की. #rajasthannews #cmbhajanlalsharma #bharatpur #latestnews

संबंधित वीडियो