Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (2 दिसम्बर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक महत्वपूर्ण दौरे पर हैं. इस दौरे को न केवल राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने, बल्कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उनके प्रयासों के रूप में भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य सरकार की प्राथमिकताएं तेजी से जमीन पर उतरने की तैयारी में हैं, जिसके लिए केंद्रीय समर्थन की आवश्यकता है. #cmbhajanlalsharma #delhi #rajasthan #pmmodi #bjp