Rajasthan Coaching Bill: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो चुका है. वहीं सत्र के आखिरी दिन कोचिंग बिल पर पक्ष और विपक्ष पर जमकर बहस छिड़ गया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जहां विपक्ष बिल के कुछ बातों को छोड़कर विधेयक को पास करने पर अपनी सहमति जता रही थी. लेकिन सरकार की ओर से इसे पास करने को तैयार नहीं थे. इसके साथ ही बिल को प्रवर समिति (Select Committee) को भेज दिया गया. इसके बाद विपक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि सरकार ने जानबूझकर बिल को प्रवर समिति को भेजा, क्योंकि सरकार बिल को लेकर गंभीर नहीं है.