Rajasthan Dead Man Alive Incident: चिता पर चलने लगी सांसें, मौत के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स?

  • 9:34
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Jhunjhunu doctors suspended: जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में जिंदा युवक को मृत बताकर उसका पोस्टमार्टम तक किए जाने की घटना ने चिकित्सकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। अस्पताल में युवक को बाकायदा भर्ती किया गया, बाद में एक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो दूसरे ने कागजों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार कर दी।

संबंधित वीडियो