Rajasthan Foundation Day: राजस्थान का स्थापना दिवस समारोह इस बार 7 दिन तक चलेगा। राज्य सरकार 25 मार्च से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस उत्सव का आयोजन करने जा रही हैं। इसकी शुरुआत बाड़मेर में मातृवंदन कार्यक्रम से होगी। मातृवंदन को समर्पित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बाड़मेर में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों और विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा। #RajasthanFoundationDay #RajasthanDiwas #latestnews #viralvideo