पाकिस्तानी महिला हमायरा(Pakistani Women Humaira) को मंगलवार को वापस पाकिस्तान को सौंप दिया गया। वह 17 मार्च को श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गई थी। पाक रेंजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने हमायरा के पाकिस्तानी नागरिक होने की पुष्टि की। इसके बाद, हमायरा को श्री गंगानगर जिले के नजदीक भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया।