भरतपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक क्षतिग्रस्त बिजली का खंभा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। खंभे के नीचे दबने से महिला की जान चली गई। आरोप है कि प्रशासन ने पहले से की गई शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया, जिससे यह लापरवाही सामने आई है। लोगों ने पहले ही क्षतिग्रस्त खंभे की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।