टोंक सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। जेल के अंदर बंद हार्डकोर अपराधियों का अवैध हथियारों, मोबाइल फोन और सिगरेट-गुटके के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में टोंक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैजल खान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी दीवार के ऊपर से हथियार और मोबाइल जेल के अंदर फेंकते थे। #TonkCentralJail #rajasthanpolice #JailViralVideo #ShadabDeshwali #DeepakMenaria #crimenews