Rajasthan Recruitment Scam: राजस्थान में बीते वर्षों में कई सरकारी भर्तियों में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी परतें अब खुलने लगी है. राज्य सरकार के निर्देश पर गठित SIT ने भर्ती फर्जीवाड़े की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर 9530429258 जारी किया है. बताया गया है कि इस हेल्पलाइन नंबर पर भर्ती में हुई गड़बड़ियों या फर्जी दस्तावेजों की सूचना दे सकते हैं. एटीएस व एसओजी के एडीजी ने बताया कि राज्य में विभिन्न विभागों में पिछले 5 वर्षों में हुई नियुक्तियों की व्यापक जांच की जा रही है.