Jhunjhunu Murder Mystery: 10 लाख के Insurance Claim के लिए पति ने करा दी पत्नी की हत्या

Jhunjhunu Murder Mystery: राजस्थान में हत्या का एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना इलाके के बड़वासी गांव के पास जोहड़ के नजदीक सड़क हादसे में वीणादास की ढाणी निवासी कृष्णा सैनी की मौत के मामले में नवलगढ़ पुलिस ने चौकन्ने वाला खुलासा किया हैं. नवलगढ़ पुलिस की जांच में सामने आया की बीमा राशि के क्लेम की लिए ही कृष्णा सैनी के पति ने उसकी हत्या की सुपारी दी थी. उसकी पत्नी कि मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या पत्थर से सर कुचलकर करवा दी. वहीं इसे हादसे का रूप दे दिया गया.

संबंधित वीडियो