Rajasthan Doctors Protest: जयपुर में सोमवार को तब हड़कंप मच गया जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े 12 बड़े सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. सरकार के नए नियमों के तहत प्रिंसिपल और अधीक्षक अब निजी क्लिनिक नहीं चला सकेंगे और 75% समय केवल प्रशासनिक काम में देना होगा. अधीक्षकों का तर्क है कि इससे मरीजों को देखने और विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए समय ही नहीं बचेगा. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बातचीत कर मनाने की कोशिश की, लेकिन निर्णय नहीं बदल पाया