Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर सामने आया है. सोमवार की शाम बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बहाला टोल के पास सांखला गांव में कुत्तों के झुंड ने एक 8 साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में ला दिया है. बच्चे के शरीर पर 50 से ज्यादा गहरे जख्म हैं, और उसकी हालत इतनी नाजुक है कि उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. फिलहाल, बच्चा अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती है और उसके पूरे शरीर पर पट्टियां लिपटी हुई हैं. #rajasthan #dogattacks #DogsAttack #AlwarIncidents #KidsSafety #DogBite #AlwarNews #Rajasthan