राजस्थान हाई कोर्ट ने 'डमी एडमिशन' सिस्टम पर सख्त रुख अपनाते हुए कोचिंग संस्थानों और स्कूलों की मिलीभगत पर बड़ा प्रहार किया है। अब यह 'कोचिंग वाला खेल' नहीं चलेगा, जहां बच्चे स्कूल जाए बिना सिर्फ परीक्षा देने के लिए डमी एडमिशन लेते थे।