राजस्थान (Rajasthan) में स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (Swami Vivekananda Scholarship for Academic Excellence) योजना अब छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन गई है. इस योजना के तहत छात्रों को देश-विदेश के टॉप विश्वविद्यालयों में मुफ्त शिक्षा दी जाती है, लेकिन आवेदन और स्कॉलरशिप राशि पाने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. लाखों छात्र अंतिम सूची का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनका नामांकन प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों से मदद नहीं मिल रही और दस्तावेज़ों की बार-बार मांग से छात्रों को और दिक्कत हो रही है. योजना का नाम बदलने और नियमों में बदलाव ने छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.