राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) को लेकर शुक्रवार को एनडीटीवी सीएसडीएस लोकनीति (csds lokniti) सर्वे रिपोर्ट सामने आई. 24 से 30 अक्टूबर के बीच प्रदेश के 30 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे के तहत 3032 लोगों से बातचीत की गई. ओपिनियन पोल में (Opinino Poll) जनता से कई सवाल पूछे गए. ये सवाल भी पूछा गया कि गहलोत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार (PM Modi)) की परफॉर्मेंस किसका बेहतर है. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से ठीक पहले पूछ गए इस सवाल के जवाब में मोदी सरकार को लेकर ज्यादा लोग संतुष्ट नजर आए. सर्वे में 55 प्रतिशत लोग मोदी सरकार से पूरी तरह संतुष्ट मिले. ऐसे में सवाल है कि क्या बीजेपी कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाएगी... देखिए चुनावी चर्चा