राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम पिछले तीन दिनों से जयपुर दौरे पर है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने दौरे के बारे में कई अहम जानकारियां साझा कीं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में जनता को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे बताया. राजीव कुमार ने कहा, 'इस बार विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा मिलेगी, यानी मतदाता बिना पोलिंग बूथ (Polling Both) पर आए घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे. ये सुविधा 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं के लिए होगी.