Rajasthan News: जोधपुर शहर के मंडोर कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एक दुकान के ऊपर किराए पर रहने वाले दो व्यक्तियों से पुलिस ने करीब साढ़े सात लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस को यहां से नकली नोट छापने का प्रिंटर, स्कैनर और नोट के लिए खास तरह के पेपर के पैकेट भी जब्त किए हैं. डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मॉनिटरिंग की. पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आया कि बाबूलाल प्रजापत और श्रवण व्यास नाम के शख्स नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करते हैं.