Rajasthan Flood Alert: राजस्थान के बूंदी और करौली जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। बूंदी में नवल सागर और जैद सागर झीलें खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसके चलते सभी गेट खोल दिए गए हैं। शहर के निचले इलाके, सड़कें और घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन कॉलोनी में भी पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। व्यापार ठप है और लोग घरों की छतों पर रहने को मजबूर हैं। #RajasthanFloods #BundiRains #KarauliFlood #MonsoonDisaster #RajasthanWeather #FloodAlert #HeavyRain #Waterlogging #NDTVReport #PublicDistress