Amber News: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में बड़ा हादसा होने से बचा लिया. आज किले के रास्ते में स्थित रामबाग क्षेत्र की करीब 200 फीट लंबी पुरानी दीवार अचानक गिर गई. दीवार गिरने की तेज धमाके जैसी आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद देसी-विदेशी पर्यटक भी घबरा गए. गनीमत रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति दीवार के पास मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया. #RajasthanFlood #HeavyRain #FloodInRajasthan #FloodAlert #Monsoon #RajasthanNews #BreakingNews #schoolclosed