Rajasthan Flood Live Video: पानी में फंसी स्कूल वैन, बच्चों की जान पर आफत, बचाव दल मौके पर |Top News

  • 20:09
  • प्रकाशित: जुलाई 18, 2025

Rajsamand school van stuck in water: राजसमंद में स्कूली बच्चों से भरा एक स्कूली वाहन पानी के बहाव में फंस गया. वहां एलजी होटल के पास लखेला तालाब फट गया, जिससे केलवाड़ा इलाके में स्कूली बस पानी में फंस गई. वहां तेज बारिश के बाद कई इलाकों में रास्तों पर पानी आ गया है और ऊंचे पेड़ पानी के तेज वेग में डूब गए हैं. प्रशासन नें अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव के लिए रवाना हो गई. शुरुआती तौर पर, लगातार तेज बहाव के चलते वैन में सवार बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

संबंधित वीडियो