Rajasthan Floods: राजस्थान में बाढ़ और बारिश ने कहर ढाया है. कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बूंदी जिले में कई गांव बाढ़ जलमग्न हैं. बूंदी में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नैनवा में 20 इंच बारिश दर्ज की गई है। कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोग छत पर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के साथ सेना ने मोर्चा संभाल लिया है...बूंदी के ख्यावदा गांव में 100 से ज़्यादा घर बाढ़ में बर्बाद हो गए हैं...वहीं गांव में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है...कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर मेज नदी की पुलिया डूबने से यातायात बंद है। बूंदी-लाखेरी मार्ग पर खटकड़ पुलिया भी जलमग्न हो गई है। बाबई गांव के पास चाकण नदी की पुलिया डूबने से टोंक जिले से संपर्क टूट गया है #rajasthannews #sawaimadhopurflood #sawaimadhopur #rajasthanflood #breakingnews #KOTA #bundi #jaipur #jalore #tonk