Rajasthan Heat Wave Alert: जिसकी गर्मी में तप रहा राजस्थान वहीं 'नौतपा' कैसे है वरदान?

Rajasthan Heat Wave Alert: नौतपा (Nautapa) में हर जीव गर्मी और हीटवेव (Heat Wave) से तप रहा है. चाहे इंसान हो या जानवर हर कोई मना रहा है कि जल्दी ही इस गर्मी से निजात मिले लेकिन यही नौतपा खेती के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. रोहिणी के प्रारम्भिक नौ दिन बहुत गरम होते हैं. इन नौ दिनों में तपिश और लू चलने से बारिश पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. वहीं नौतपा के दरमियान खेतों में विचरने वाले जहरीले जीव जंतु और कीड़े खत्म हो जाते हैं. सरल अर्थ में चूहों, कीटों और दूसरे जहरीले जीव-जन्तुओं के अण्डे समाप्त हो जाते हैं, क्योंकि यह काल उनके प्रजनन का काल होता है. हमारे सहयोगी ने जिले के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा और स्थानीय किसान से बात की और जाना की नौतपा खेती के लिए किस तरह महत्वपूर्ण है और खेती के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST
11am_raj
6:56
दिसंबर 02, 2025 12:06 pm IST