राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 20 से अधिक ठिकानों पर इस वक्त आयकर विभाग की रेड चल रही है. गुरुवार सुबह सेंट्रल एजेंसी (Central Agency) ने यह कार्रवाई टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों (Event Management Companies) के जुड़े लोगों पर की है. कारोबारियों की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम तालुका टेंट (Taluka Tent), भावना चारण (भावना चारण), प्रीतेश शर्मा (Pritesh Sharma)और गुंजल सिंघल का है. इन लोगों से जुड़े श्याम नगर, बनी पार्क, टोंक रोड और सी स्कीम समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.