Udaipur pannadhay hospital News: राजस्थान के उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल के तहत संचालित हो रहे राजकीय पन्नाधाय चिकित्सालय स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई. यहां दो नवजात शिशुओं की अदला बदली हो गई. जैसे ही यह मामला परिजनों के सामने आया उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. #udaipur #latestnews #rajasthan #maharanabhupalhospital #rajasthannews