Rajasthan : Cyber Crime के DG से जानिए क्या है ऑपरेशन ' Cyber Shield' | Latest News

  • 8:13
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2025

Rajasthan Operation Cyber Shield: राजस्थान में कई ऐसे जिले है जो साइबर क्राइम(Cyber Crime) का हब बनते जा रहा है. राजस्थान में साइबर क्राइम(Cyber Crime) के तार अमेरिका तक जुड़ चुके हैं. जबकि लगातार साइबर फ्रॉड लोगों को किसी न किसी तरह निशाना बनाकर जीवन भर की कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए नया अभियान शुरू की है.साइबर क्राइम के DG से जानिए क्या है ऑपरेशन 'साइबर शील्ड'.

संबंधित वीडियो