Rajasthan: डीडवाना में अमृत बनकर आई मावठ, किसानों के चेहरों पर मुस्कान

  • 8:07
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
डीडवाना (Didwana) में पिछले दो दिनों से कोहरे और मावठ का दौर जारी है. जिसकी वजह से किसानों के चेहरों पर मुस्कान है. किसानों की सरसों, इसबगोल, गेहूं और जौ जैसी फसलों को मावठ और कोहरे से जीवनदान मिला है. किसानों को उम्मीद है कि इस मावठ और कोहरे से फसलों की पैदावार अच्छी होगी जिसका किसानों को लाभ होगा. देखिए NDTV की स्पेशल रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो