Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में जल जीवन मिशन मामले में कई अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई थी. अब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने अनियमितता, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया है. इसके तहत 12 अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. जबकि एक लेक्चरर को बर्खास्त कर दिया है जो पेपर लीक मामले से जुड़े थे. इसके अलावा सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का फैसला किया है.