साइबर ठगों ने फर्जी लेटरपेड से उड़ाए 28.77 लाख, बैंक मैनेजर बना शिकार

Rajasthan News: अजमेर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें इस बार आम लोगों को नहीं बल्कि बैंक मैनेजर को ही निशाना बनाया गया. इस बार ठगों ने कांगॉ मोटर्स राजस्थान प्रा. लिमिटेड के नाम का फर्जी लेटरपेड और ईमेल बनाकर एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर को निशाना बनाया. ठगों ने चालाकी से तीन ट्रांजेक्शन में 28 लाख 77 हजार रुपये की ठगी कर ली. #CyberFraud #BankFraud #AjmerNews #HDFCBank #OnlineScam #RajasthanCyberCrime #FakeLetterhead #EmailScam #FinancialFraud #BankManagerScam

संबंधित वीडियो