UGC Bill 2026: UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि 2012 के नियम ही लागू रहेंगे.इस फैसले के बाद सामान्य वर्ग के छात्रों में खुशी का माहौल है. छात्र संगठन इसे अपनी जीत बता रहे हैं. लेकिन क्या इससे पूरा विवाद खत्म हो गया है? या ये सिर्फ़ एक अस्थायी राहत है? क्योंकि ये समझने वाली बात है दरसल सुप्रीम कोर्ट ने नियमों के क्रियान्वयन पर रोक तो लगाई है, मगर उनकी वैधता पर अंतिम फैसला अभी बाकी है. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या सरकार और UGC नए नियमों में संशोधन करेंगे? क्या केंद्र इस मुद्दे पर दोबारा कोर्ट जाएगा? या फिर शिक्षा व्यवस्था में सुधार बनाम स्वायत्तता की बहस और तेज़ होगी? और सबसे अहम सवाल— क्या शिक्षा सुधार और समानता के नाम पर संस्थानों और छात्रों के अधिकारों से समझौता किया जा रहा है? इसी मुद्दे पर बहस करेंगे हमारे साथ. #ugcrules #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #breakingnews #sc #supremecourt #karnisena #mahipalsinghmakrana