राजस्थान के बूंदी, झुंझुनूं, बारां में किसानों पर मौसम की मार लगातार भारी पड़ती जा रही है। पहले धान की फसल को ओलावृष्टि और अतिवृष्टि ने तबाह किया और अब सरसों, धनिया व गेहूं जैसी रबी फसलें भी खतरे की जद में आ गई हैं। जिन फसलों से किसान पिछले नुकसान की भरपाई की उम्मीद लगाए बैठे थे, वही अब निराशा का कारण बनती नजर आ रही हैं।