जोधपुर का कृषि विश्वविद्यालय लगातार किसानों के लिए काम कर रहा है. और इसे लेकर कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं. काजरी ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की फसलें तैयार की हैं. जिससे किसान दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं. इसी कड़ी में काजरी ने बेर की नई वैरायिटी ईजाद की है. और वो भी 46 अलग-अलग तरह की वैरायिटी. क्या खास है बेर की इस वैरायिटी में और किसानों को इससे कैसे फायदा मिलेगा. देखिए हमारी इस रिपोर्ट में. #kajrikikheti #agriculturaluniversity #jodhpur #Farmers #latestnews