Chief Minister Health Scheme: मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनीयों से मिलने वाले क्लेम में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां सरकारी अस्पतालों की ओर से क्लेम लेने की प्रक्रिया में मामूली कमियां निकाल कर इंश्योरेंस कंपनियां सरकारी अस्पतालों का इंश्योरेंस क्लेम खारिज कर रही है. पिछ्ले कुछ समय में ही नेशनल इंश्योरेंस और न्यू india इन्श्योरेन्स ने राज्य के सरकारी अस्पतालों को मिलने वाला करीब 48 करोड़ रुपए की इंश्योरेंस राशि को रद्द कर दिया है. #chiefministerhealthscheme #chiefministerhealthschemeinsurance #rajasthan