Amaira Death Case : जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द करने के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपना 170 पेज का विस्तृत जवाब पेश कर दिया. बोर्ड ने कहा कि स्कूल में एंटी-बुलिंग और पॉक्सो कमेटियां केवल कागजों तक सीमित थीं. जमीन पर इनका कोई अस्तित्व नहीं था. ये एक प्रमुख कारण रहा कि क्लास-4 की 9 वर्षीय अमायरा पिछले डेढ़ साल से बुलिंग की शिकार हो रही थी. परिजनों ने चार बार स्कूल प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कमेटी निष्क्रिय होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई. #NeerjaModiSchool #kirodilalmeena #JaipurSchool #StudentSuicide #MysteriousDeath #CCTVFootage #SchoolSilence #educationdepartment #policeinvestigation #childsafety #tragicincident