Mosque Loudspeaker Volume Limit: जयपुर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों में रखने की मांग की है. उनका कहना है कि सुबह तड़के तेज आवाज से छात्रों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानी हो रही है. #jaipur #loudspeakercontroversy #mosqueloudspeakervolume #balmukundacharya #rajasthan #assemblybudgetsession2026