Barmer News: बाड़मेर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए दिनेश मांजू का पुरस्कार अब वापस ले लिया गया है. यह फैसला बयाना विधायक ऋतु बनावत के तीखे विरोध और विधानसभा में मामले को उठाने के बाद लिया गया. #tinadabi #barmer #dineshmanju #deepfakevideoofmlabanawat