राजस्थान (Rajasthan) में चीता कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस साल की बजट घोषणा के मुताबिक, धौलपुर से रावतभाटा तक 400 किलोमीटर के वन क्षेत्र में चीता कॉरिडोर (Cheetah Corridor) बनाया जाएगा. इसके लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक रणथंभौर (Ranthambore) में बुलाई गई है. बैठक के अंतर्गत चीतों के संरक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू (MOU) पर भी फैसला होगा.