मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) आज दोपहर दिल्ली (Delhi) रवाना होंगे. उनके केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है. राजस्थान में संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल और केंद्र की योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के बयानों से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सीएम के इस दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के संदर्भ में अहम माना जा रहा है.