Rajasthan News: सोशल मीडिया का सहारा अब केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि अपराधी भी खूब उठा रहे हैं. आम आदमी जितना अधिक सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है, अपराधियों के लिए उन्हें शिकार बनाना उतना ही आसान होता जा रहा है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में साइबर ठगी से जुड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें IAS-IPS जैसे बड़े उद्योगपति भी शामिल है. बीते दिनों दौसा, अलवर और करौली जिला कलेक्टर के नाम से फर्जी ID बनाकर ठगी करने का प्रयास किया गया. साइबर ठगों ने इन अधिकारियों के नाम से व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे, बाद में मामले का खुलासा हुआ.