Rajasthan News: Minister Avinash Gehlot ने 27 साल से जंजीरों से बंधे Sitaram को कराया आजाद

  • 4:31
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2024

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) एवं झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu District) के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत (Minister In Charge Avinash Gehlot) की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई, जब उन्होंने 27 वर्ष से जंजीरों में कैद 60 वर्षीय सीताराम को आजाद करवाया और एंबुलेंस के ज़रिए मनोचिकित्सालय जयपुर के लिए भिजवाया. इतना ही नहीं अब मानसिक रूप से कमजोर सीताराम का समस्त ईलाज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के खर्चे पर ही करवाया जाएगा.

संबंधित वीडियो