Rajasthan News: जवान बलवीर सिंह के निधन के बाद भड़के लोग, कर रहे ये मांग

  • 4:26
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

नीमकाथाना सदर (Neemkathana Sadar) थाना क्षेत्र के आगरी के सेडूडा गांव के रहने वाले एयरफोर्स जवान बलवीरसिंह तंवर (Balveer Singh Tanwar) का सेना के वाहन से हुए सड़क हादसे में निधन हो गया. बलवीर सिंह बेलगांव में टेक्नीशियन पद पर तैनात थे. गुरुवार सुबह पार्थिव देह को नीमकाथाना लाया गया.

संबंधित वीडियो