सर्दी की आहट के साथ ही देश की राजधानी प्रदूषण से बेहाल है. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के कुछ हिस्सों में भी प्रदूषण के कारण स्मॉग का असर दिखाई देने लगा है. इस बीच प्रदेश में खेतों में कृषि अवशेष (पराली) जलाने पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने जयपुर (Jaipur) और जोधपुर (Jodhpur) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) और सभी जिलों के एसपी (SP) को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर खेतों में कृषि अवशेष जलाने के मामले सामने आते हैं तो संबंधित थानाधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.