Rajasthan News: सीकर में एक ही रात में दो मंदिरों में चोरी की वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार राधा किशनपुरा के बुढा बालाजी व पुरोहित जी की ढाणी के गोविंददेव जी मंदिर में की चोरी की वारदात सामने आई है.अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के चार छत्र व दानपात्र से रुपए चुराकर फरार हो गए. #rajasthan #sikar #theftintemples #viralvideos #latestnews