Missing professor found in Mount Abu: सिरोही जिले के माउंट आबू के घने जंगलों में वनभ्रमण के दौरान लापता हुए प्रोफेसर आखिरकार 42 घंटे बाद सुरक्षित मिल गए. प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह अपने साथियों के साथ जंगल में भ्रमण के लिए निकले थे, तभी रास्ते में पिछड़ गए. उनके साथियों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस, वन विभाग, आपदा प्रबंधन दल और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से जंगल के कई हिस्सों में लगातार तलाशी अभियान चलाया गया. #sirohi #rajasthannews #rajasthanflood #breakingnews #mountabu #floodalert