Sawai Madhopur Flood: पानी के तेज बहाव ने गाँव के बीचों बीच करीब दो किलोमीटर लंबी सौ फीट चौड़ी और पचपन फीट गहरी खाई बना दी है । इस खाई की चपेट में आकर दो मकान दो दुकाने और मंदिर ढह गए । एनडीटीवी से बातचीत में जलावता के निवासी किरोड़ी लाल ने कहा की विदेश में नौकरी कर मैंने ये मकान बनाया था । लेकिन अब चार बीघा जमीन खाई में समा गई । गाँव के लोग भी बताते है की फसलें पूरी तरह खराब होनी है । चुकी है । पशुओं का चारा खत्म हो गया है और खाने पीने का सामान भी खत्म होने की कगार पर है । हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सेना और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात कर दी है । आस पास के मकानों को खाली कराया गया है ।