Rajasthan News: राजधानी जयपुर (Jaipur) के दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर को एक करने की प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी. इसके साथ ही जोधपुर और कोटा के निगमों को भी एक किया जा रहा है. 3 महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत 16 फरवरी से 20 मार्च तक वार्डों में परिसीमन के प्रस्ताव को तैयार कर प्रकाशित किए जाएंगे और 15 मई तक सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा.