Rajasthan News : क्या है Pipalantri Model जिसका, SC भी हुआ मुरीद

  • 6:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

राजसमंद जिले (Rajsamand District) का पिपलांत्री गांव (Piplantri Village) अपनी अनोखी पहल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहाँ हर बेटी के जन्म पर 111 पेड़ लगाए जाते हैं, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होता है बल्कि लैंगिक न्याय भी सुनिश्चित होता है. इस मॉडल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सराहा है, क्योंकि इससे कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं रुक गई हैं. पिपलत्री में पेड़ लगाने के साथ-साथ हर बेटी को आर्थिक सहायता और भविष्य के लिए फिक्स डिपॉजिट भी मिलता है. यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि समाज में समानता और न्याय के लिए भी एक आदर्श बन चुकी है. 

संबंधित वीडियो

1pm_taskar_raj
2:41
दिसंबर 05, 2025 14:52 pm IST