Rajasthan News: राजस्थान देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पर्यटन के लिहाज से बहुत खास माना जाता है और आफ सीजन में है या पीक सीजन हो हर मौसम में सैलानियों का जमावड़ा राजस्थान में लगा रहता है. पर्यटन विभाग के जो आकड़े आए है उसके मुताबिक प्रदेश में पर्यटन का जो ट्रेंड है वो बदलता हुआ दिखाई दे रहा है । अब कुछ आंकड़े ये बताते है की साइट्स और किलों से ज्यादा पर्यटक मंदिरों और दरगाह में मत्था टेकने के लिए ज्यादा पहुँच रहे हैं यानी धार्मिक पर्यटन में ज्यादा इजाफा हो रहा है । सबसे ज्यादा सैलानी सीकर के खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं। हर सातवा पर्यटक खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने के लिए पहुँचता है.