जस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर की गई टिप्पणी ने सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि ‘जब कहीं रोबोट नहीं था, तब कांग्रेस ने पीएम के रूप में रोबोट दिया’। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि हमने न कभी ‘सरेंडर’ किया और न ही पाक में बिरयानी खाई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने हुई यह घटना प्रदेश की राजनीति में नया विवाद लेकर आई है।