Rajasthan Politics: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही योजनाओं की प्राथमिकताओं में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मौजूदा भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की सभी 33 प्रमुख योजनाओं को फ्लैगशिप कार्यक्रम की सूची से बाहर कर दिया है. इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस और इंदिरा रसोई जैसी जनहितकारी योजनाएं शामिल हैं.